कोटा सीए ब्रांच की ओर से शनिवार को गोबरिया बावड़ी सर्किल स्थित पुरुषार्थ भवन में अध्ययन कार्यक्रम के अंतर्गत कंपनी अधिनियम एवं इनकम टैक्स ऑडिट पर सेमिनार का आयोजन किया गया।कोटा सीए ब्रांच के चेयरमैन सीए प्रकाश चौधरी ने बताया कि सेमिनार के मुख्य वक्ता नई दिल्ली से सीनियर एडवोकेट कपिल गोयल, जयपुर से सीए विक्रम सर्राफ एवं सीए अनूप भाटिया थे। 

Sponsored

पटौदी इंटरप्राइजेज एवं अलगोजा रिसोर्ट - बूंदी

पटौदी इंटरप्राइजेज एवं अलगोजा रिसोर्ट कीऔर से बूंदी वासियों को दीपावली की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं

नई दिल्ली के सीनियर एडवोकेट सीए कपिल गोयल ने कहा कि आयकर अधिनियम के अंतर्गत डीमिंग फिक्शन के संबंधित प्रावधानों पर चर्चा की। उन्होंने कहा कि किसी भी कर निर्धारण में कर निर्धारण अधिकारी द्वारा डीमिंग फिक्शन के प्रावधान तथ्यों के आधार पर ही कर निर्धारण किया जा सकता है। बिना तथ्यों के यदि किसी भी प्रकार का कर निर्धारण किया जाता है तो कानूनी रूप से यह वैध नहीं है। इस संबंध में हाईकोर्ट व सुप्रीम कोर्ट के कई सारे आदेशों को विस्तृत में सीए मेंबर्स के साथ चर्चा की गई। 

जयपुर से आए सीए विक्रम सर्राफ द्वारा कंपनी अधिनियम द्वारा की जाने वाली ऑडिट एवं कंपनी अधिनियम के अंतर्गत बनाए जाने वाले फाइनेंशियल स्टेटमेंट के बारे में विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने कहा कि नेशनल फाइनेंशियल रिपोर्टिंग ऑथोरिटी द्वारा फाइनेंशियल रिपोर्टिंग के अंतर्गत कमियां पाये जाने पर सीए मेंबर्स के खिलाफ बड़ी-बड़ी पेनल्टियां लगाई जा रही है। इसलिए यह आवश्यक है कि फाइनेंशियल रिपोर्टिंग करते समय सीए मेंबर्स को सावधानियों का ध्यान रखना आवश्यक है। 

जयपुर से आए वक्ता सीए अनूप भाटिया ने इनकम टैक्स के अंतर्गत की जाने वाले टैक्स ऑडिट के बारे में जानकारी दी। उन्होंने इनकम टैक्स ऑडिट के फॉर्म 3CD के प्रत्येक पॉइंट का विस्तृत विश्लेषण किया। इसके अंतर्गत सीए मेंबर्स द्वारा की जाने वाली रिपोर्टिंग सही प्रकार से की जा सके। 

जयपुर से आए सेशन चेयरमैन रीजनल कॉउंसिल मेंबर सीए अनिल कुमार यादव ने सभी मेंबर्स को कंपनी ऑडिट एवं इनकम टैक्स ऑडिट से संबंधित इंस्टीट्यूट द्वारा किये जा रहे नये बदलावों के बारे में रूबरू करवाया। साथ ही उन्होंने सीए इंस्टीट्यूट द्वारा सीए महिला सदस्यों के लिए पार्ट टाइम वर्क करने के लिए पोर्टल की जानकारी दी। 

गाजियाबाद से आए रीजनल कॉउंसिल मेंबर व सचिव सीए नितिन गुप्ता ने विश्ष्टि अतिथि के तौर पर भाग लिया, जिस पर कोटा सीए ब्रांच की ओर से उनका सम्मान किया गया। सीए गुप्ता ने रीजनल कॉउंसिल द्वारा सीए मेंबर्स के लिए प्रोफेशनल डवलपमेंट के नये प्रावधानों की जानकारी दी। कार्यक्रम में सेशन चेयरमैन पूर्व अध्यक्ष सीए जयनारायण खंडे लवाल व सीए नवनीत विजय थे। प्रोग्राम कॉर्डिनेटर सीए साहिल बिड़ला व सीए विकास गोस्वामी थे। पूरे कार्यक्रम में 150 से अधिक सीए सदस्य उपस्थित थे। सीए आशीष व्यास, सीए अभिनव जैन, सीपीई चेयरमैन सीए रोहित पाटौदी, वाइस चेयरमैन सीए पंकज दाधीच, सीए निखिल जैन, कोषाध्यक्ष सीए दीपक सिंघल व सीए शशांक गर्ग आदि उपस्थित

थे।