कोटा. सांगोद नगर में धाकड़ समाज के आराध्य देव भगवान श्री धरणीधर जयंती महोत्सव शनिवार को समाज द्वारा नगर में बड़ी धूमधाम और उल्लास के साथ मनाया गया। वहीं शुक्रवार रात्रि को मंदिर परिसर पर भजन संध्या, झांकियों का आयोजन हुआ। जिसमें कलाकारों द्वारा बहुत ही शानदार प्रस्तुतियां दी, जिन पर उपस्थित श्रोताओं द्वारा नृत्य किया कर रात भर मंदिर परिसर भक्ति रस में सराबोर रहा। वहीं शनिवार को बिगड़ते मौसम के बावजूद बाहर से बडी संख्या में समाज बंधुओ ने बाइक रैली के रूप में पहुंचकर शोभायात्रा में शामिल हुए। शोभायात्रा प्रातः 11 बजे मंदिर परिसर से शुरू हुई जिसमें बडी संख्या में महिला पुरुषों ने भाग लिया। डीजे पर बजते भक्ति गीतों पर महिला पुरुषों ने जमकर नृत्य किया। शोभायात्रा परपंरागत मार्गों से होती हुई मंदिर परिसर पहुंची। वहीं नगर में कहीं जगहों पर स्वागत द्वार लगाए गए और कहीं जनप्रतिनिधियों व नगरवासियों द्वारा पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया। वहीं मंदिर परिसर आयोजित कार्यक्रम में पधारे अतिथियों का समाज बंधुओ द्वारा दुपट्टा पहनाकर स्वागत किया गया एवं प्रतिभावान छात्र-छात्राओं को मुख्य अतिथि डीवाईएसपी नरेन्द्र नागर व सांगोद पंचायत समिति उप प्रधान ओम नागर अड़ूसा द्वारा पुरस्कृत किया गया। उसके बाद सामाजिक विचार गोष्ठी का आयोजन हुआ। जिसमें उपस्थित अतिथियों द्वारा समाज के सामाजिक,शैक्षिक उत्थान पर विचार व्यक्त किए। कार्याकम में बालिकाओं द्वारा नृत्य भी प्रस्तुत किया गया। वही मेंहदी व रंगोली प्रतियोगिता में प्रथम,द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली बालिकाओं को प्रशस्ति पत्र व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।