जम्मू कश्मीर में धारा 370 समाप्त किए जाने के बाद पहली बार विधानसभा चुनाव होने जा रहा है. चुनाव आयोग द्वार जारी प्रोग्राम के अनुसार जम्मू-कश्मीर की 90 सदस्यीय विधानसभा के लिए 18 सिंतबर, 25 सितंबर और एक अक्टूबर को मतदान होगा. वोटों की गिनती 4 अक्टूबर को की जाएगी. प्रदेश में विधानसभा चुनाव का बिगुल बजने के बाद अब सभी राजनीतिक दलें अपनी-अपनी तैयारी में लग गई है. इसी कड़ी में शनिवार को नेशनल कॉफ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला ने जम्मू कश्मीर में विधानसभा चुनाव पूर्व कांग्रेस के साथ गठबंधन की घोषणा की. जम्मू-कश्मीर में चुनाव पूर्व कांग्रेस और एनसी में हुए गठबंधन को लेकर राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने सवाल खड़े किए. सीएम शर्मा ने शनिवार को राजस्थान की राजधानी जयपुर में आयोजित प्रेस कॉफ्रेंस में कांग्रेस पर जमकर हमले किए. सीएम शर्मा ने कांग्रेस से पूछा कि क्या वह जम्मू-कश्मीर में फिर से धारा 370 को लाना चाहती है.जयपुर में आयोजित पीसी में राजस्थान सीएम भजनलाल शर्मा ने कहा, "कांग्रेस के राहुल गांधी फारूक अब्दुल्ला के साथ गठबंधन करने जा रहे हैं. ये बात हम सब को सोचना होगा. पिछले दिनों नेशनल कांग्रेस द्वारा दिए बयान देशहित में नहीं सीएम शर्मा ने कांग्रेस से पूछा- क्या कांग्रेस धारा 370 को दुबारा स्थापित करने के बयान और सोच से सहमत है? सीएम भजनलाल ने आगे कहा कि 370 के हटने से दलित भाई SC, ST के जो लोग वहाँ रहते हैं, उनको आरक्षण का लाभ मिल रहा है. क्या कांग्रेस उनको ख़त्म करना चाहती है?