जिला पुलिस अधीक्षक हनुमान प्रसाद के आदेश व निर्देशो की पालना में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती उमा शर्मा के मार्गदर्शन मे वृत्त स्तर पर वृत्ताधिकारी वृत्त के. पाटन आशीष कुमार भार्गव आरपीएस के नैतृत्व में थानाधिकारी कमल सिंह उ.नि., थानाधिकारी केशोरायपाटन श्री देवेश भारद्वाज एवम् थाना कापरेन द्वारा टीम गठित कर ग्राम बलकासा मे किये गये ब्लाईण्ड मर्डर की घटना के संबंध मे गहनता से जांच पडताल कर मामले की सत्यता की जांच कर आरोपी पप्पुलाल बैरवा को गिरफ्तार करने मे सफलता प्राप्त की गई ।
ग्राम बलकासा मे हुए ब्लाईण्ड मर्डर का किया पर्दाफाश कुल्हाडी से गर्दन पर वार कर मृत्यु कारित करने वाले आरोपी को किया गिरफ्तार
