भारत की पहली संस्था लगाएगी महाराणा प्रताप की 500 प्रतिमाएं

अब तक छह राज्यों में स्थापित हो चुकी है 22 प्रतिमाएं

(राजस्थान, गुजरात, मध्यप्रदेश, उत्तरप्रदेश, आंध्रप्रदेश, महाराष्ट्र)

*महाराणा प्रताप स्मारक अभियान के प्रतिनिधि मंडल ने राजस्थान की उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी से की शिष्टाचार भेंट*।

महाराणा प्रताप की जन्मस्थली कुंभलगढ़ पर 151 फीट की प्रतिमा की स्थापित की जाएगी और साथ ही महाराणा प्रताप समाधि स्थल चावंड में एक भव्य स्मारक बनाया जाएगा इसके लिए भी उप मुख्यमंत्री से चर्चा की 

वह साथ ही उप मुख्यमंत्री जी को प्रतिमा संख्या 14 और 15 के लिए सितंबर, 2024 को बिरधोल (भीलवाड़ा) और कनेरा (चितौड़गढ़) में होने वाले महाराणा प्रताप प्रतिमा अनावरण के लिए आमंत्रण पत्र दिया, उस आमंत्रण को स्वीकार कर कर उप मुख्यमंत्री जी दोनो कार्यक्रमों में शिरकत करेंगी ।

अभियान के राष्ट्रीय अध्यक्ष चन्द्रवीर सिंह नमाणा ने बताया कि इन 500 प्रतिमाओं के अलावा भी सभी महापुरुषों और वीरांगनाओं के 100 स्मारकों का निर्माण किया जाएगा, उनमें से 12 स्मारकों का निर्माण भगवान शिव के 12 ज्योतिर्लिंगों पर किया जाएगा । 

अभी संस्था द्वारा हर महीने देशभर में कहीं न कहीं 2 प्रतिमाओं की स्थापना की जा रही है । 

नमाणा के प्रतिनिधि मंडल में मंथन पंचोली, रविंद्र सिंह, लवीश चित्तौड़ा और अमन सिंह राजावत साथ थे ।