बून्दी। धाकड समाज के आराध्य देव भगवान धरणीधर जयंती पर शनिवार को शहर मे शोभायात्रा निकाली गई। शोभायात्रा शहर के कृषि उपज मंडी से शुरू होकर लंका, केएनसिंह चैराहा, सब्जी मंडी रोड, इन्द्रा मार्केट अहिंसा सर्किल होते हुये किशनपुरा गांव स्थित धरधीधर जी मंदिर मे पहुंची।
इस दौरान शोभायात्रा का शहर मे जगह जगह पुष्पवर्षा से स्वागत हुआ। शोभायात्रा की समाप्ति पर किशनपुरा मंदिर मे प्रसादी वितरण और रात्री जागरण हुआ। इस दौरान राष्ट्रीय उपाध्यक्ष तुलसीराम धाकड़, यूवा संघ के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष निर्मल धाकड़, प्रदेश उपाध्यक्ष पवन धाकड़, माहिल मोर्चा प्रदेश महामंत्री नूपुर धाकड़, मुरली मनोहर धाकड़,बद्री लाल धाकड़, लीलाधर धाकड़, भंवर लाल धाकड़,केसरीलाल धाकड, लोकेश धाकड़, छात्र परिषद् जिला अध्यक्ष विजय धाकड़, महावीर धाकड, कैलाश धाकड़, जगदीश धाकड़ , प्रहलाद धाकड, रामलाल धाकड़ और सैकड़ों समाजबंधु मौजूद रहे।
भगवान धरणीधर के जयकारो के साथ शहर मे निकली भव्य शोभायात्रा
