बूंदी। जिलास्तरीय योगासन प्रतियोगिता शहर के छत्रपुरा स्थित कुंभा नगर में 25 अगस्त को आयोजित की जाएगी। जिला योगासन खेल संघ के जिलाध्यक्ष अंकुर निंबार्क, सचिव मुकेश अजमेरा ने बताया कि प्रतियोगिता में पारंपरिक योगासन, कलात्मक योगासन एकल, कलात्मक योगासन जोड़ी तथा तालबद्ध योगासन जोड़ी की प्रतियोगिता होगी। जिलास्तरीय प्रतियोगिता में विजेता खिलाड़ी राज्यस्तरीय प्रतियोगिता में भाग ले सकेगे। सभी सहभागी 25 अगस्त को सुबह 7 बजे कुंभा नगर पहुंचकर पंजीकरण की प्रक्रिया करेगे। इसके बाद प्रातः 9 बजे से गतिविधियां प्रारंभ होगी। 

सचिव मुकेश अजमेरा ने बताया कि जिला स्तरीय योगासन प्रतियोगिता दो राउंड में होगी, पहला सेमीफाइनल और दूसरा फाइनल राउंड होगा। सेमीफाइनल में पांच अनिवार्य और दो वैकल्पिक आसान होंगे। वैकल्पिक आसन योगासन चार्ट में दिए गए पांच विभिन्न वर्गों में से चयन कर सकते हैं। सेमी फाइनल राउंड के अनिवार्य आसनों का समय 30 सेकंड, जबकि फाइनल और वैकल्पिक आसनों का समय 15 सेकंड का रहेगा। प्रतिभागी को अपने साथ मेट, पानी की बोतल और भोजन लेकर आना होगा। इस प्रतियोगिता में चयनित बालक/बालिकाएं राज्य स्तरिय योगासन स्पोर्ट्स चौंपियनशिप में भाग ले सकेंगे और राज्य स्तर पर चयनित राष्ट्रीय स्तरीय नेशनल योगासन स्पोर्ट्स चौंपियनशिप में भाग ले सकेंगे। 

उल्लेखनीय है कि भारत सरकार द्वारा योगासन को प्रतिस्पर्धा खेलो के रूप में मान्यता प्रदान की गई है, जिसके फल स्वरुप योगासन खेल में जिला, स्टेट, नेशनल, इंटरनेशनल विजेता खिलाड़ियों को नियमानुसार राजकिय सेवा में आरक्षण का लाभ प्राप्त होगा। 

बालक- बालिका एवं आयु वर्ग-ः 
सब जूनियर 10 से 14 आयु वर्ग, जूनियर 10 से 18 वर्ष, सीनियर 18 से 28 वर्ष, सीनियर ए 28-35 वर्ष, सीनियर बी 35से 45 वर्ष, सीनियर सी 45-55 वर्ष आयु वर्ग के प्रतिभागी भाग ले सकेंगे। 

रजिस्ट्रेशन शुल्क-ः 
प्रतियोगिता के जूनियर, सब जूनियर प्रति वर्ग के लिए₹300, दूसरे वर्ग में भाग लेने पर ₹50 अतिरिक्त देय होगा। सीनियर वर्ग प्रतियोगिता के लिए 500 व अतिरिक्त वर्ग में भाग लेने पर ₹50 देय होगा। 

दस्तावेज-
प्रतियोगी आवेदन पत्र के साथ अपने आधार कार्ड की छाया, प्रति दो पासपोर्ट साइज फोटा,े रिस्क, और मेडिकल प्रमाण पत्र आवेदन पत्र के साथ प्रतियोगिता स्थल पर जमा कर सकेंगे। अधिक जानकारी के लिए जिला योगासन खेल संघ के पदाधिकारियों से संपर्क कर सकते हैं। प्रतियोगिता के योगासनों और नियमों की जानकारी के लिए 9887333158 व्हाट्सएप नंबर पर संपर्क कर सकते हैं।