जयपुर विकास प्राधिकरण में एंटी करप्शन ब्यूरो की कार्रवाई के बाद हड़कंप मच गया है। एंटी करप्शन ब्यूरो ने शुक्रवार शाम तहसीलदार, जेईएन, पटवारी समेत 7 लोगों को रिश्वत लेते गिरफ्तार किया था। जिसके बाद जेडीसी मंजू राजपाल ने 7 अधिकारियों और कर्मचारियों को निलंबित कर अपने मूल विभाग में भेज दिया है। वहीं लम्बे समय से तैनात जोन उपायुक्त के कामकाज में भी बदलाव किया है। बता दें कि ACB ने शुक्रवार शाम के जोन नंबर-9 में छापेमारी कर तहसीलदार, जेईएन, पटवारी समेत 7 लोगों को रिश्वत लेते गिरफ्तार किया था। टीम ने आरोपियों के कब्जे से रिश्वत के 1.50 लाख रुपए भी जब्त किए हैं। जिसके बाद जेडीसी ने न सिर्फ ACB की गिरफ्त में आए अधिकारियों और कर्मचारियों को निलंबित किया है। बल्कि, लम्बे वक्त से काम - काज संभाल रहे उपायुक्त के जोन भी बदल दिए है।