रिलायंस जियो ने विदेशों में घूमने वाले लोगों को देखते हुए कई रोमिंग प्लान लॉन्च किए हैं। पहले किसी दूसरे देश में कॉलिंग के वक्त परेशानी आती थी। लेकिन अब ऐसा नहीं होगा। संयुक्त अरब अमीरात कनाडा थाईलैंड और सऊदी अरब जैसे कई और देशों में इन प्लान्स का लाभ लिया जा सकता है। इसमें इनकमिंग और आउटगोइंग कॉल बेनिफिट्स के अलावा डेटा भी रोलआउट किया जाता है।
रिलायंस जियो ने ऐसे लोगों के लिए इंटरनेशनल रोमिंग प्लान लॉन्च किया है, जो दूसरे देशों में अक्सर घूमने जाते हैं और वहां उन्हें कॉलिंग के वक्त दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। ये कंट्री स्पेसिफिक प्लान संयुक्त अरब अमीरात, कनाडा, थाईलैंड और सऊदी अरब के लिए पेश किए गए हैं। नए कंट्री स्पेसिफिक पैक में कैरिबियन के 24 देशों में जाने-माने डेस्टिनेशन के लिए विशेष पैक शामिल हैं।
क्या मिलते हैं बेनिफिट्स?
इसमें अनलिमिटेड इनकमिंग SMS, आउटगोइंग कॉल में विजिट किए गए देश के भीतर स्थानीय कॉल और भारत में कॉल बैक शामिल हैं (भारत में कॉल बैक में वाई-फाई कॉलिंग भी शामिल है)। वाई-फाई कॉलिंग सहित किसी भी देश से इनकमिंग कॉल प्राप्त की जा सकती हैं। हाई-स्पीड डेटा और फेयर यूसेज पॉलिसी (FUP) से अलग मतलब अगर डेली डेटा पैक खत्म हो जाए तो तब भी इंटरनेट फोन में चलता रहेगा वह भी अनलिमिटेड।इसके अलावा जियो 32 यूरोपीय देशों में जाने-माने डेस्टिनेशन्स के लिए विशेष पैक भी प्रदान करता है। नए कंट्री स्पेसिफिक पैक में कैरिबियन के 24 देशों में जाने-माने डेस्टिनेशन के लिए विशेष पैक शामिल हैं। कैरिबियन पैक में मिलने वाले बेनिफिट्स नीचे दिए गए हैं।
- 898 रपये- इसमें 100 मिनट आउटगोइंग (Local + Call back to India) + 100 मिनट्स इनकमिंग, 1 GB डेटा और 100 एसएमएस 7 दिन के लिए मिलते हैं।
- 1598 रुपये- 150 मिनट आउटगोइंग (Local + Call back to India) + 150 मिनट्स इनकमिंग, 3 GB डेटा और 100 एसएमएस 14 दिन के लिए मिलते हैं।
- 2998 रुपये- 100 मिनट आउटगोइंग (Local + Call back to India) + 250 मिनट इनकमिंग, 7 GB डेटा और 100 एसएमएस 21 दिन के लिए मिलते हैं।
थाईलैंड पैक
1551 रुपये वाले प्लान में 100 मिनट आउटगोइंग और 100 इनकमिंग कॉल बेनिफिट मिलते हैं। इसमें 6GB डेटा और 50 एसएमएस भी दिए जाते हैं। इसकी वैलिडिटी 14 दिन की है। जियो के दूसरे 2851 रुपये वाले प्लान में 150 मिनट आउटगोइंग और 150 मिनट इनकमिंग, 100 एसएमएस और 12GB डेटा रोलआउट किया जाता है। इसकी वैलिडिटी 30 दिन की है।