रैकी कर चोरी की साजिश रचने के आरोप में महिला गिरफ्तार

- बरलूट में गत 4 जुलाई को दिन-दहाड़े बंद मकान में हुई चोरी का मामला

आबूरोड (सिरोही)। सिरोही जिले में सम्पत्ति सम्बंधी अपराधों की रोकथाम को एसपी अनिलकुमार की ओर से चलाए जा रहे अभियान के तहत बरलूट थानाधिकारी गोपाललाल, डीसीआरबी व डीएसटी टीम ने गत 4 जुलाई को बरलूट में दिन-दहाड़े हुई बंद मकान में चोरी की वारदात को ट्रेस आउट कर चोरी किए गए जेवरात को हासिल कर बेचने के सह आरोपी मंगेश कुमार को गिरफ्तार करने के बाद अब पुलिस ने मकान में रखे सोने के जेवरात चोरी करने के लिए चोरी की वारदात से पूर्व मकान की रैकी कर चोरी की साजिश रचने के आरोप पूरण कंवर नाम की महिला को गिरफ्तार किया है। 

पुलिस के मुताबित गत 4 जुलाई को बरलूट निवासी परिवादी भंवरसिंह पुत्र हरिसिंह ने रिपोर्ट पेश कर बताया था कि वह और उसकी पत्नी काम से बाहर गए हुए थे। घर पर कोई नहीं था और मकान बंद था। जिस पर अज्ञात चोरों ने बंद मकान का ताला तोड़कर मकान में रखे जेवरात चुरा ले गए थे। पुलिस ने मामला दर्ज करने के बाद गत 2 अगस्त को वांछित आरोपी दिनेश पुरी व गोवर्धनसिंह उर्फ पिन्टूसिंह, गोमाराम व मंगेश कुमार को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया था। अब मामले में भंवरसिंह के साले की लड़की पूरण कंवर को वारदात से पूर्व मकान की रैकी कर चोरी की साजिश रकने के आरोप में गिरफ्तार किया है। पूरण कंवर पुत्री तेजसिंह निवासी कृष्णगंज हाल रामदेव गली, कालन्द्री की निवासी है। आरोपी महिला की गिरफ्तारी की कार्रवाई को अंजाम देने वाली पुलिस टीम में थानाधिकारी गोपाललाल, एएसआई वगताराम, कान्स्टेबल दिनेश कुमार, भीखाराम, महिला कान्स्टेबल दुर्गाकंवर व मनीता कंवर शामिल हैं।

............................................