वाड़ेली में बाड़े से सात भंैस चुरा ले जाने की वारदात का पर्दाफाश
- पुलिस ने पाली जिले के गुड़ा एन्दला थाने के एन्दला गांव के कुम्हारों का वास निवासी आरोपी भगाराम देवासी को किया गिरफ्तार
आबूरोड (सिरोही)। सिरोही से पंद्रह किलोमीटर दूर वाड़ेली गांव में प्लॉट पर बने बाड़े का ताला तोड़कर सात भैंस चुरा ले जाने की वारदात का पुलिस ने पर्दाफाश करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। गिरफ्तार आरोपी भगाराम पुत्र भीमाराम देवासी पाली जिले के गुड़ा एन्दला थाने के एन्दला गांव के कुम्हारों का वास का निवासी है। वारदात गत 16 अगस्त को हुई थी और वाडेली निवासी परिवादी पनाराम पुत्र बाबाजी हिरागर ने उसी दिन सिरोही सदर थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। पुलिस के मुताबिक मुल्जिम भगाराम देवासी आला दर्जे का बदमाश है और वह सूने स्थानों पर बंधे पशुओं को व खुले में चरने वाले पशुओं की रैकी कर चोरी कर लेता है। पुलिस ने भगाराम को गिरफ्तार करने के साथ उस ट्रक को भी जब्त कर लिया, जिसमें भैंस चोरी कर ले जाई गई थी। पुलिस ने चोरी गई सभी सात भैंस बरामद कर ली है। वारदात में संलिप्त अन्य मुल्जिमों की भी सरगर्मी से तलाश जारी है। उधर, गिरफ्तार मुल्जिम से भी पुलिस गहनता से पूछताछ कर रही है। गिरफ्तारी व बरामदगी की कार्रवाई को अंजाम देने वाली पुलिस टीम में सिरोही सदर थानाधिकारी हंसाराम चौधरी, हैड कान्स्टेबल श्यामा व खीमसिंह बाला (विशेष भूमिका), कान्स्टेबल सीताराम, डूंगरसिंह तंवर, हरेन्द्रसिंह, भट्टाराम, प्रदीपकुमार व डीसीआरबी के कान्स्टेबल सुरेश कुमार शामिल हैं।