लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला  कल आयेंगे इटावा , जगह जगह होगा स्वागत

इटावा

लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला शनिवार को इटावा आयेंगे। बिरला के इटावा दौरे की व्यवस्थाओं को लेकर नगर पालिका अध्यक्ष रजनी सोनी ने कृषि उपज मंडी में प्रशासनिक अधिकारियो के साथ कार्यक्रम स्थल पहुंच कर व्यवस्थाओं का लिया जायजा। नगर पालिका अध्यक्ष रजनी सोनी ने बताया कि लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला दूसरी बार लोकसभा अध्यक्ष बनने के बाद पहली बार इटावा नगर मे आ रहे है, इटावा नगर में लोकसभा अध्यक्ष बिरला का भव्य स्वागत किया जाएगा। बिरला का जुलुस सुखनी नदी बस स्टैंड से प्रारंभ होकर मेंन बाजार में होते हुए कृषि उपज मंडी पहुंचेगा। नगर में 251 स्वागत द्वार लगाकर कई सामाजिक संगठनों द्वारा स्वागत किया जाएगा। इस दौरान इटावा डीएसपी शिवम जोशी, नगर पालिका अधिशासी अधिकारी राजू लाल मीणा, बुद्धि प्रकाश साहू, मानव सेवा समिति अध्यक्ष रिंकू सोनी, पार्षद महेश बैरवा, भुवनेश सेन, महावीर सुमन अनुराग गौतम ,विजय पारेता, महावीर शर्मा, दीपक सोनी, कमल सेन सहित कई पदाधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।