- मुख्यालय के आदेश पर प्रबंधक के खिलाफ 17 सीसी की कार्यवाही का इंतजार
बूंदी। राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम बूंदी डिपो के दो बस सारथी अगस्त माह में 30 सवारी और 83 सवारी बिना टिकट के बड़े रिमार्क के साथ ब्लैकलिस्टेड किया गया है, जिससे रोडवेज को बड़ी आर्थिक हानि भी पहुंची है। वही, राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम मुख्यालय जयपुर के 7 जून 2024 को जारी किए आदेश में कहा गया कि अगर किसी एक माह में दो बस सारथी ब्लैक लिस्टेड होते हैं तो उस डिपो के प्रबंधक के खिलाफ 17 सीसी की कार्यवाही की जाएगी। लेकिन बूंदी डिपो में अगस्त 2024 में एक साथ दो बस सारथी के 113 सवारी बिना टिकट मिलने पर ब्लैकलिस्टेड किये जाने के बावजूद भी मुख्यालय के आदेशों की मुख्यालय से पालन नहीं होने पर सवाल उठ रहे है। दरअसल, बूंदी रोडवेज के बस सारथी आवेश खान को 11 अगस्त 2024 को कोटा जयपुर वाया केशोरायपाटन नैनवा मार्ग पर 30 सवारी बिना टिकट के मिली थी, जिस पर 605 रुपए की राशि का नुकसान बताते हुए प्रकरण में तत्काल कार्यवाही करते हुए बस सारथी का अनुबंध समाप्त कर धरोहर राशि जप्त का ब्लैकलिस्टेड कर दिया था। इसी प्रकार 18 अगस्त 2024 को मंसूर अली को इंदौर बूंदी सोयत मार्ग पर 42 यात्री बिना टिकट मिले, इसी दिन इसी मार्ग पर इसी बस सारथी को 41 यात्रियों को बिना टिकट यात्रा करवाते पकड़ा गया, इस प्रकार एक दिन में इस बस सारथी के द्वारा 83 यात्री बिना टिकट यात्रा कराते पाए जाने पर इसे भी ब्लैकलिस्टेड किया गया। इस प्रकार एक महीने में दो बस सारथियों को ब्लैक लिस्टेड कर देने के बावजूद भी मुख्यालय अपने आदेश पर खुद ही कार्यवाही करने से पीछे क्यों हट रहा है।