दो दिवसीय तीज महोत्सव का धूमधाम के साथ हुआ समापन
पटौदी इंटरप्राइजेज एवं अलगोजा रिसोर्ट - बूंदी
पटौदी इंटरप्राइजेज एवं अलगोजा रिसोर्ट कीऔर से बूंदी वासियों को दीपावली की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं
नैनवा दो दिवसीय तीज महोत्सव का नैनवा गढ़ चौक में पुरस्कार वितरण समारोह के साथ समापन हुआ। दूसरे दिन भी तीज महोत्सव के अंतर्गत भव्य तीज माता की सवारी का आयोजन किया गया। तीज माता का पूजन पंडित नरेश कुमार शास्त्री द्वारा पूर्ण वैदिक विधि विधान के साथ किया गया।सलामी के साथ सवारी राजसी ठाठ बाट के साथ शुरू हुई।जो मुख्य बाजार से होते हुए छोटे तालाब के पाल पर स्थित तीज माता के चबूतरे पर पहुंची। जहां पर वन विहार के कार्यक्रम के पश्चात पूजन अर्चना के साथ आतिशबाजी करते हुए विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इसके बाद सवारी वापस उसी मार्ग से यथा स्थान नैनवा गड़ चौक पहुंची। तीज माता की सवारी में शिक्षण संस्थाओं द्वारा धार्मिक, सामाजिक, सद्भावना सांस्कृतिक विरासत से पूर्ण संदेश देने वाली झांकियां दी गई। लोक संस्कृति के रंगों से सराबोर कालबेलिया स्वांग, कच्ची घोड़ी नृत्य ,झांकियां लोगों के आकर्षण का केंद्र रहे। बाजार मैं स्थित दुकानों मकान की छतों पर महिला पुरुष बच्चे युवक युवतियों की भीड़ रही। तीज माता की सवारी वापस लौट के पश्चात नैनवा गढ़ चौक में पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया।जिसमें आकर्षक झांकियां प्रस्तुत करने वालो,आकर्षक गायन और वादन करने वाले लोक कलाकारों बैंड वादकों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। संपूर्ण आयोजन के दौरान पुलिस उपाधीक्षक शंकर लाल मीणा व थानाधिकारी महेंद्र कुमार यादव शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए मय पुलिस जाप्ता मौजूद रहे।