सांप बहुत ही एकांत जीवी प्राणी हैं। ये अपने निवास स्थल से केवल भोजन की खोज या मिलन के लिए ही बाहर निकलते हैं। ऐसा प्रत्येक सांप जिसकी लंबाई पलंग की जमीन से ऊंचाई से लगभग तीन गुना है वह आसानी से पलंग पर चढ़ जाएगा। कुछ सांप तो अपनी कुल लंबाई के लगभग दो तिहाई के बराबर ऊंचाई तक सीधे खड़े हो सकते हैं, कोटा में आए दिन कोबरा सांप निकालने की घटनाएं सामने आती दिखाई दे रही है, वहीं गोविंद शर्मा स्नेक कैचर जानकारी में बताया कि एक परिवार के घर के अंदर कोबरा सांप बिस्तर में छुप कर बैठ गया, जब युवक सोने गया तो उसे सनसनाहट महसूस हुई और वहां से भाग निकला, तुरंत गोविंद शर्मा स्नेक कैचर को फोन के माध्यम से बुलाया, और गोविंद शर्मा ने 2 घंटे का रेस्क्यू कर कोबरा सांप पकड़ कर फॉरेस्ट अधिकारी भवानी सिंह जादौन को सूचना देकर सांप को जंगल में छोड़ दिया।