घर की सिक्योरिटी के लिए सीसीटीवी कैमरा लगाने के बारे में सोच रहे हैं तो ये जानकारी आपके काम की हो सकती है। सीसीटीवी कैमरे को लगाने की जगह और एंगल का ध्यान रखा जाना बेहद जरूरी है। कई बार सीसीटीवी कैमरा बेडरूम या वॉशरूम के पास लगा होता है। ऐसे में सीसीटीवी की वजह से प्राइवेट मोमेंट लीक हो सकते हैं।
सीसीटीवी कैमरा के साथ घर-ऑफिस की सिक्योरिटी को टाइट रखा जा सकता है। घर से बाहर निकलने पर सिक्योरिटी के लिए लोग अक्सर सीसीटीवी कैमरा लगवा लेते हैं।
हालांकि, सीसीटीवी कैमरा को लेकर कुछ बातों को नजरअंदाज करना आपके लिए एक बड़ी आफत को खड़ी कर सकता है।
CCTV Camera की वजह से खड़ी हो सकती है एक बड़ी आफत
सीसीटीवी कैमरा को लेकर इन बातों का रखें ध्यान
- सीसीटीवी कैमरा (CCTV Camera Guide) को लेकर सबसे पहले यह समझने की जरूरत है कि कैमरा किस वजह से लगाया जा रहा है। अगर आप घर में आने-जाने वाले लोगों की निगरानी करना चाहते हैं तो कैमरे को मेन गेट की एंट्रेंस के पास सही एंगल में लगवाएं। कैमरा ऐसे एंगल में लगा होना चाहिए कि बाहर से आने वाले शख्स का चेहरा नजर आए।
- हॉल में कैमरा लगावाया है तो प्राइवेसी का खास ख्याल रखें। कई स्थितियों में घर के हॉल में कुछ ऐसे प्राइवेट पल कैमरे में कैप्चर हो जाते हैं, जिनका लीक होना किसी भी हालत में नहीं हो सकता है।
- घर के अंदर सीसीटीवी कैमरा लगवा रहे हैं तो वॉशरूम का भी ध्यान रखें। कैमरे का एंगल इस तरह हो कि वॉशरूम के सीन कैप्चर न हों।
- सीसीटीवी कैमरा घर के अलग-अलग कोने में लगवा रहे हैं तो बेडरूम में कैमरा लगाने से बचें। किसी स्थिति में यह बहुत जरूरी लग रहा है तो कैमरे का एंगल बेडरूम की एंट्रेंस की ओर रखें। इससे कमरे के अंदर आने वाले लोगों को देखा जा सकेगा।