दी इंस्टीट्यूट ऑफ कॉस्ट एकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया कोलकता द्वारा कॉस्ट एंड मैनेजमेंट कोर्स की जून 2024 टर्म की आयोजित इंटरमीडिएट एवं फाइनल परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया गया। 

Sponsored

महावीर कुल्फी सेन्टर - बूंदी

महावीर कुल्फी सेन्टर की और से बूंदी वासियों को दीपावली की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं

कोटा चैप्टर चेयरमैन सीएमए राजेन्द्र नाटाणी ने बताया कि फाइनल परीक्षा में 6 छात्र कंपलीट एवं फाइनल ग्रुप-3 में दो एवं ग्रुप-4 में तीन स्टूडेंट्स पास हुए। इंटरमीडिएट परीक्षा में कंपलीट 15 पास हुए। इंटरमीडिएट ग्रुप -1 में 10 एवं ग्रुप-2 में 02 स्टूडेन्ट्स पास हुए।

सीएमए मुकुट सोंखिया ने बताया कि कोटा सेंटर से फाइनल में 50 स्टूडेन्ट्स ने परीक्षा दी तथा इंटरमीडिएट में 120 परीक्षार्थी ने परीक्षा दी थी। 

नार्थन इंडिया रीजनल कॉउन्सिल वाईस चेयरमैन सीएमए सत्यनारायण मित्तल ने बताया कि कोटा के हर्ष मनवानी ने सीएमए फाइनल परीक्षा में ऑल इंडिया 6वीं रेंक प्राप्त की है।

वाईस चेयरमैन सीएमए सुरेन्द्र प्रकाश गुप्ता, ट्रेजरार सीएमए आकाश अग्रवाल, सेक्रेटरी सीएमए जय बंसल चेप्टर मैनेजिंग कमेटी मेम्बर्स सीएमए तपेश माथुर, सीएमए सत्यवान शर्मा, सीएमए कुलदीप मेहता ने सभी पास छात्रों को बधाई दी तथा सभी सदस्यों एवं फेकल्टी का आभार वयक्त किया।