डीआरएम की बैठक शुक्रवार को जिला कलेक्ट्रेट सभागार में अतिरिक्त जिला कलक्टर (सीलिंग) नवरत्न कोली की अध्यक्षता में आयोजित हुई। बैठक में विभिन्न उद्योगों के प्रतिनिधि मौजूद रहे।  

 बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर नवरत्न कोली ने औद्योगिक क्षेत्र में होने वाली बिजली आपूर्ति की समीक्षा करते हुए निर्देश दिए कि औद्योगिक क्षेत्रों की बिजली संबंधी समस्याओं का निस्तारण किया जाए। उन्होंने कहा कि प्रत्येक महीने में एक बार विद्युत विभाग व उद्योग संघ नियमित रूप से बैठक आयोजित करें। इसमें औद्योगिक क्षेत्र से संबंधित सभी समस्याओं का निस्तारण सुनिश्चित किया जाए।  

 उन्होंने निर्देश दिए कि चित्तौड़ रोड पर स्थित विभिन्न राइस मिलों में हो रहे जल भराव की समस्या के लिए समाधान के लिए पानी की निकासी व साफ सफाई सहित अन्य व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाए। उन्होंने कहा कि रीको क्षेत्र में हो रहे अवैध अतिक्रमणों को तुरंत प्रभाव से हटाने की कार्रवाई सुनिश्चित की जावे। राजस्थान निवेश प्रोत्साहन योजना के तहत लंबित अनुदान के प्रकरणों का उनकी पात्रता के अनुसार समुचित निस्तारण करें।