बूंदी। आयुक्तालय खाद्य सुरक्षा एवं औषधि नियंत्रण राजस्थान जयपुर के अतिरिक्त आयुक्त पंकज कुमार ओझा ने आदेश जारी कर खाद्य सुरक्षा अधिकारी बूंदी (तकनीकी सहायक) मोजी लाल कुंभकार को एपीओ किया गया है। आदेशानुसार पदस्थापन आदेशों की प्रतीक्षा में मोजी लाल कुंभकार का मुख्यालय आयुक्तालय खाद्य सुरक्षा एवं औषधि नियंत्रण जयपुर किया गया है। 
सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार खाद्य सुरक्षा अधिकारी मोजी लाल कुंभकार को खाद्य पदार्थ सैंपल में हेरफेर करने के आरोप में यह एपीओ आदेश जारी हुआ है। इस मामले में विभाग के और भी अन्य अधिकारियों पर गाज गिर सकती है। 
उक्त मामले में संयुक्त निदेशक चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं जोन कोटा को जांच अधिकारी नियुक्त किया गया है। साथ ही औषधि नियंत्रण अधिकारी बूंदी को निर्देशित कर तत्काल प्रभाव से कार्मिक को कार्य मुक्त कर रिपोर्ट भिजवाने के आदेश दिए हैं।