नैनवा उपखंड अधिकारी कार्यालय पर कांग्रेसी कार्यकर्ताओं व आमजन ने धरना प्रदर्शन करते हुए नैनवा उप जिला चिकित्सालय में चिकित्सक लगवाने व बिगड़ी हुई प्रशासनिक व्यवस्थाओं को सुधारने की मांग को लेकर उपखंड अधिकारी के नाम नायब तहसीलदार पृथ्वी सिंह को ज्ञापन सोपा। सात दिवस में समस्या का समाधान न होने पर आंदोलन की चेतावनी दी। ज्ञापन के माध्यम से जानकारी देते हुए बताया कि

नैनवा उप जिला चिकित्सालय में स्वीकृत 27 चिकित्सकों के पदों में से मात्र तीन चिकित्सक कार्यरत हैं।प्रतिदिन हजार आठ सौ मरीजों का आउटडोर रहता है। इसके कारण चिकित्सालय के हालात बिगड़े हुए हैं। विशेषज्ञ चिकित्सकों के पद रिक्त हैं।चिकित्सक न होने के चलते अधिकांश मरीजों को रेफर किया जाता है।बिगड़ी हुई चिकित्सा व्यवस्था क्षेत्र की प्रमुख समस्या बनी हुई है। अत सात दिवस मे चिकित्सकों की नियुक्ति कर अन्य प्रशासनिक व्यवस्थाओं में सुधार किया जावे। अन्यथा सात दिवस के बाद धरना प्रदर्शन किया जाएगा।जिसकी समस्त जिम्मेदारी शासन और प्रशासन की होगी। इस अवसर पर पालिका उपाध्यक्ष आबिद हुसैन, शहर अध्यक्ष भारत भूषण गौतम, पार्षद नबील अंसारी ,अमृतराज मीणा, सलीम मोहम्मद, राजकुमार गुर्जर, हनुमान, जितेंद्र बेरवा ,मनोज कुमार, दुर्गा लाल सैनी, जावेद आलम, शांतिलाल मीणा सहित कांग्रेसी कार्यकर्ता एवं आमजन उपस्थित रहे।