कोटा के निजी हॉस्पिटल में व्यक्ति की मौत हंगामा हो गया। परिजनों ने कुछ लोगों पर पैसों के लिए धमकाने का आरोप लगाया। इसी दौरान दो पक्षों में झगड़ा हो गया। हंगामा में की सूचना पर जवाहर नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची। दोनो पक्षों को थाने ले आई। मृतक के परिजन भी शव को लेकर जवाहर नगर थाने पहुंच गए। बाद में समझाइश से मामला शांत हुआ। परिजन शव को लेकर बारां मांगरोल के लिए रवाना हो गए। मृतक वीरेंद्र शर्मा, बारां के मांगरोल कस्बे के भटवाड़ा गांव का रहने वाला था। भामाशाह मंडी में दलाली का काम करता था। मृतक की बहिन अरुणा शर्मा ने बताया पैसे मांगने वाले वीरेंद्र को 15 दिन से परेशान कर रहे थे। उन्होंने धमकी दी थी कि पैसा नहीं दिया तो तुझे व तेरे जीजा को गांव से घसीटकर लेकर आएंगे। वीरेंद्र कुछ दिनों से मेरे पास जयपुर में था। वो मेडिकल अनफिट था। उसे पेट में अल्सर था। तनाव के चलते वीरेन्द्र गांव आ गया। वीरेंद्र ने 28 लाख रुपए देनदारों के अकाउंट में डाल दिए। फिर वो वो लोग परेशान कर रहे थे। गुरुवार को वीरेंद्र व उसके जीजा साथ में थे। दोनों भामाशाह मंडी में गए थे। वहां धमकी देने वाले भी थे। सभी आपस में बातचीत कर रहे थे। धमकाने वालों ने जीजा को बाहर भेज दिया। उसके 15 मिनट बाद ही वीरेंद्र को उल्टियां शुरू हो