उनियारा.जलदाय मंत्री द्वारा उपखण्ड के रघुनाथपुरा खुर्द ग्राम के तालाब मे बुधवार को पानी मे डूबने से काल का ग्रास बने चार मृतक बालको के घर पहुंच कर उनके परिजनों को सांत्वना प्रदान की गई.
ओम धगाल - पूर्व प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य भाजपा युवा मोर्चा
ओम धगाल की और से हिंडोली विधानसभा क्षेत्र एवं बूंदी जिले वासियों को रौशनी के त्यौहार दीपावली की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं
ज्ञात रहे की 21 अगस्त को मोहम्मद गढ़ तालाब मे भैंस निकालने गए चार बालको की डूबने से मृत्यु हो गई थी.
चारो बच्चे 2 भाइयों की संताने थे जो कि जयपुर मे मजदूरी कर केअपना जीवन ज्ञापन कर रहे थे.विकास और विक्की के पिता राधाकिशन तो नियोक्ता से पैसा नहीं मिलने के कारण रक्षाबंधन पर गांव भी नहीं आये थे और हंसराज और दिलकुश के पिता शोजी रक्षाबंधन का त्यौहार मना कर बुधवार को ही वापस जाने वाले थे मगर देशव्यापी बंद से रोडवेज का संचालन नहीं होने के कारण नहीं जा सके.
21 का अवकाश नहीं होता तो शायद बच सकते थे चारो बच्चे.
यदि 21 का जिलाधीश द्वारा विद्यालयों मे अवकाश नहीं होता तो विकास और विक्की स्कुल जाते और हंसराज और दिलकुश अपने माता पिता के साथ जयपुर
फिलहाल चारो का एक साथ डूबना भी सोचनीय बिंदु हैं. इसमें किस किस स्तर पर लापरवाही रही यह सभी चीजे जल्दी ही सामने आने वाली हैं.वर्तमान स्थिति मे सांसद हरीश मीना ओर राज्य सरकार के प्रतिनिधि जलदाय मंत्री कन्हैया लाल चौधरी द्वारा मात्र सभी लाभ दिलवाने का आश्वाशन ही दिया गया हैं. दोनों के द्वारा किसी भी प्रकार की राशि की घोषणा नहीं करना लोगो मे चर्चा का विषय हैं.
यदि उनियारा उपखण्ड मे होता तो जल्दी पहुँचता प्रशासन.
सरकार द्वारा मोहम्मदगढ़ ग्राम पंचायत को नगरफ़ोर्ट तहसिल शामिल करने से उपखण्ड मुख्यालय देवली पुलिस थाना उनियारा, पंचायत समिति अलीगड़ लगती हैं. जिससे प्रशासनिक अधिकारी भी देवली भी घटना के 3 घंटे बाद उनियारा अस्पताल पहुंच पाए.