कोटा

श्री मारवाड़ी अग्रवाल दिगंबर जैन मंदिर ट्रस्ट 1008 पदम प्रभु दिगंबर जैन मंदिर के बालीता स्थित संत भवन का लोकार्पण समारोह गुरुवार को आयोजित किया गया। इस दौरान मंदिर में श्रीजी का प्रवेश कराया गया। समारोह में मुख्य अतिथि प्रकाश चंद जैन काजू मैंहरू वाले थे। वहीं विशिष्ट अतिथि ताराचंद बडला, विनोद जैन कालेड़ा, प्रेमचंद जैन नासर्दा थे। इस अवसर पर संत भवन के निर्माण में सहयोगी समाज के भामाशाहों का भी सम्मान किया गया। 

लोकार्पण से पूर्व आचार्य विद्यासागर संत भवन के प्रवेश द्वार पर पदम प्रभु महिला मंडल बालिता की अध्यक्ष मैना जैन, आशा जैन, रिंकू जैन, टीना जैन सहित 45 महिलाओं के समूह द्वारा भव्य बैंड वादन किया गया। अध्यक्ष गणपतलाल, संरक्षक टीकमचंद जैन ने ध्वजारोहण किया। अभिषेक, शांति धारा के साथ विधान पूजन की पूर्णाहुति हुई। अंतराष्ट्रीय लोक कलाकार अलका दुलारी जैन कर्मयोगी ने "केसरिया केसरिया आज हमारे रंग केसरिया, पारस प्यारा लागो..." पर नृत्य प्रस्तुत किया तो उपस्थित सभी सामाजिक महिलाएं झूम उठी। 

महामंत्री महेंद्र जैन ने बताया कि आचार्य विद्यासागर संत भवन भूमि का शिलान्यास फरवरी पूर्व स्वायत शासन मंत्री शांति कुमार धारीवाल द्वारा किया गया था। संत भवन का भव्य निर्माण कार्य डेढ़ वर्ष में पूरा हुआ है। भवन में विशेष रूप से जैन संतों के चातुर्मास को लेकर व्यवस्था की गई है। समाज बंधुओं के वर्ष भर होने वाले आयोजनों की आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए जन सुविधाओं से युक्त दो बड़े हॉल, रूम, भोजशाला, संपूर्ण रूप से व्यवस्थित और सुसज्जित लिफ्ट युक्त तीन मंजिला भवन 2 करोड़ की लागत से तैयार हुआ है। समारोह में राजाराम जैन कर्मयोगी समेत कईं लोग मौजूद रहे।