सुल्तानपुर. नगर समेत क्षेत्र मे गुरुवार को कजरी तीज धूमधाम से मनाई गई। जहाँ महिलाओं ने धूमधाम के साथ त्योहार मनाया और इस मौके पर मंगल गीत गाए और लोकगीतों पर जमकर नाची। भादों माह की कृष्ण पक्ष की तृतीया को कजरी तीज मनाई जाती है।इस मौके पर पूजा अर्चना के बाद सौभाग्यवती स्त्री को सुहाग की वस्तुएं दान की गई। कई जगह महिलाओं ने पेड़ पर झूले डालकर झूलों का आनंद भी लिया। जहाँ महिलाओं ने कजरी तीज की कथा सुनकर चांद को देखकर अपना व्रत खोला।