ग्राम पंचायत पहाडी के नाडी वाले बालाजी के मंदिर में महंत दिनेशदास महाराज नागाबाबा रामपुरा चित्तौडगढ भीलवाडा के सानिध्य में संपूर्ण श्रावण मास पर अखंड रामायणजी के पाठ का आयोजन किया गया। श्रद्धालु रामप्रसाद पटेल ने बताया कि नाडी वाले बालाजी के मंदिर में श्रावण मास पर अखंड रामायणजी के पाठ का आयोजन को लेकर बालाजी की प्रतिमा पर चोला चढाकर अनेक धार्मिक अनुष्ठानों का आयोजन किया गया। उन्होंने बताया कि आचार्य कैलाश भारद्वाज के नेतृत्व में विद्वान पंडितो द्वारा मंत्रोचारण के साथ नित्य गणेश पूजन एवं हवन सहित कई धार्मिक अनुष्ठान आयोजित किए गए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि 25 अगस्त को रामायणजी की पूर्णाहुति की जाएगी। इस दौरान महाआरती करके विशाल भंडारे का आयोजन किया जाएगा। जिसमें अयोध्या धाम, जनकपुर, चित्रकूट, पीलीभीत, नैमिशाल, पुष्कर, काशी, जयपुर, टोंक एवं कबीर मठ सहित कई आश्रमों से सैंकडों श्रद्धालु भाग लेंगे।