फुलेता में सुने मकान में दिनदहाड़े चोरों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया। पीड़ित गोपी पुत्र जग्गा जाती बेरवा निवासी फुलेता ने नैनवा थाने में रिपोर्ट देकर कार्यवाही की मांग की। रिपोर्ट के माध्यम से पीड़ित ने जानकारी देते हुए बताया कि 22 अगस्त को दोपहर 12 से 3 बजे के बीच परिवार के सभी लोग खेत पर गए हुए थे।कमरे एवं बक्से के ताला लगा हुआ था।इसी बीच अज्ञात चोर मकान में घुसे और ताले तोड़कर 1 किलो चांदी की कड़ियां ,तीन पाव चांदी की कनकती, आधा तोला सोना का मंगलसूत्र,एक लाख अस्सी हजार रुपए नगदी। एवं अलमारी में रखे हुए दो हजार रुपए अन्य चुरा कर ले गए । जब घर पहुंचे तो वारदात की जानकारी मिली। पूछताछ करने पर गांव के व्यक्तियों ने बताया कि दोपहर 1:30 के करीब मकान के बाहर दो अज्ञात नकाबपोश व्यक्ति फोन पर बातें कर रहे थे। अपने स्तर पर वारदात का पता लगाने की कोशिश की मगर कोई सफलता नहीं मिली। अत उक्त मामले में संज्ञान लेकर त्वरित प्रभाव से कार्यवाही की जावे। रिपोर्ट पर पुलिस ने मामले में जांच शुरू की।