कोटा- लाडपुरा विधायक कल्पना देवी द्वारा कैथून नगर पालिका को
माप्त कर कोटा विकास प्राधिकरण में शामिल करने का पत्र मुख्यमंत्री
भजन लाल शर्मा को लिखने पर प्रधान नईमुद्दीन गुड्डू व पालिका अध्यक्ष
आइना महक ने विधायक को आड़े हाथों लेते हुए खरी खोटी सुनाई। उन्होंने
पत्रकारों से कहा कि कैथून नगर पालिका अपने आप मे सक्षम नगर पालिका
ह। इसके स्वयं आय के साधन है। विधायक कल्पना देवी ने इस नगरपालिका
को समाप्त करने के लिए मुख्यमंत्री को पत्र लिखा है जिससे पूरे क्षेत्र के लोग
आहत हुए है। उन्होंने कहा कि कैथून नगर पालिका क्षेत्र के विकास करवाना
विधायक चाहती है तो इसे क्रमोन्नत करवाये ताकी विकास के द्वार खुल
सके। आज बड़ी सँख्या में इसके चलते लोगो ने कोटा कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन
कर ज्ञापन दिया