स्वेच्छिक रक्तदान शिविर में 41 रक्तदातो ने किया रक्तदान
आबूरोड। विश्व फोटोग्राफी दिवस के तहत फोटोग्राफी एसोसिएशन, आबूरोड द्वारा सामाजिक सेवा सप्ताह के तहत ग्लोबल ब्लड बैंक में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। एसोसिएशन के सचिव लईक अहमद में बताया कि एसोसिएशन द्वारा विश्व फोटोग्राफी दिवस के तहत सामाजिक सेवा सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है जिसके तहत आज रक्तदान शिविर में एसोसिएशन के 41 सदस्यों ने रक्तदान किया। एसोसिएशन द्वारा सभी रक़्तदाताओ को सम्मानित किया गया। ग्लोबल ब्लड बैंक द्वारा एसोसिएशन को शील्ड प्रदान की गई। ब्लड बैंक प्रभारी धर्मेंद्र सिंह व उनकी टीम द्वारा सहयोग किया गया। इस दौरान महेंद्र सनी, देवेंद्र निगम, मनहोर सिसोदिया, दिव्यांश बालोटिया, सुनील कटारिया, श्रीकांत वासु, मनीष भटनागर, योगेश प्रजापत, हाजी मोहम्मद, वासु माली, श्रवण बंजारा, गोविंद मकवाना, राजेन्द्र बंजारा, अनिल चौहान, मोंटू रुकमणी, शंकर सैनी, दीपक बैरवा, दिनेश कुमावत, दुर्गेश लखारा, राजेन्द्र कुमार, अजय चौहान, राहुल कुमार, किशोर भाई, मुख्तार शेख, लक्षमण सैनी, संजू बैरवा, चिंटू सेनी, हैदर अली, मुख्तार खान, समीर खा, अमर सिंह, रोहित सैनी, प्रकाश राणा सहित सदस्यों ने रक्तदान में सहयोग दिया।