कोटा

फ़रीद खान

कोटा में भी भारत बंद के ऐलान के बाद, स्कूल-कॉलेज,दुकानों, से लेकर बाजार तक में बंद का असर दिखा

कोटा सुप्रीम कोर्ट द्वारा अनुसूचित जाति (SC) व जनजाति (ST) आरक्षण में क्रीमीलेयर पर दिए गए फैसले के खिलाफ आज कई संगठनों ने भारत बंद का आह्वान किया है। इसके अलावा बसपा और आरजेडी जैसी पार्टियों ने भी बंद का समर्थन किया है।21 अगस्त को भारत बंद आह्वान के बाद कोटा पुलिस भी अलर्ट है। पुलिस ने बंद का आह्वान करने वाले प्रतिनिधियों व व्यापार महासंघ के साथ बैठक की जिसके बाद। शांतिपूर्वक बंद की अपील की गई। भारत बंद के आह्वान को देखते हुए जिला प्रशासन ने जिले के कक्षा 1 से 12 तक के सभी राजकीय एवं निजी विद्यालयों व कोचिंग सेंटर्स में अवकाश घोषित किया है। ये अवकाश केवल विद्यार्थियों के लिए रहेगा। स्टाफ यथावत कार्य करेगा। कानून व्यवस्था बनाए रखने हेतु । कोटा जिले में शराब की दुकानें पूरे दिन बंद रहेगी।कोटा व्यापार महासंघ के अध्यक्ष क्रांति जैन ने बताया कि भारत बंद आह्वान को लेकर अधिकारियों से बातचीत हुई थी। कोटा व्यापार महासंघ से 150 से ज्यादा व्यापारिक संगठन जुड़े है। जिनमें करीब 1 लाख व्यापारी है। बंद के दौरान शांति बनी रहेगी।इसलिए व्यापार महासंघ ने आज सुबह से दोपहर 3 बजे तक बाजार बंद रखने का फैसला लिया । बंद का असर साफ तस्वीरों में देखने को मिला महावीर नगर ,तलवंडी,केशवपुरा,दादाबाड़ी, गुमानपुरा,रामपुरा आदि बाजार में सन्नाटा पसरा नजर आया। शहर में दुकान बंद होने से बहार से पढ़ने आए हुए स्टूडेंट को नाश्ता करने में परेशानी का सामना करना पड़ा।कोटा शहर के हर चौराहे पर पुलिस जवान तैनात नजर आए।