पंजाब के राज्यपाल गुलाबचंद कटारिया ने कहा कि उदयपुर शहर में पुलिस अवैध हथियारों के खिलाफ कार्रवाई करे। जिनके पास अवैध हथियार हैं, उनसे सरेंडर करवाए। उन्होंने कहा- उदयपुर शहर में 15 से 20 दिन का समय दीजिए और कहें कि जिनके पास अवैध हथियार हैं, वे सरेंडर कर दें।कटारिया ने कहा कि स्कूल में कोई चाकू लेकर आएगा तो हमारी भी कोई जिम्मेदारी है। यह तो एक घटना हुई है। इस पर ध्यान नहीं देंगे तो ऐसी सैकड़ों घटनाएं हो जाएंगी।पंजाब के राज्यपाल उदयपुर के सरकारी स्कूल में चाकूबाजी में मारे गए छात्र की बुधवार को शोक सभा में शामिल हुए थे। उन्होंने कहा- अमन-चैन रहेगा तो उदयपुर में रोजगार रहेगा। ऐसी घटनाएं होंगी तो शहर उजड़ जाएगा और यहां कौन टूरिस्ट आएगा। छात्र के पेरेंट्स से कटारिया ने कहा- आपके बच्चे का जो काम था, वह काम हम सब मिलकर करेंगे। इस बच्चे का बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा। उन्होंने कहा- आरोपी को दंड देने का काम न्याय व्यवस्था से होगा और कठोर से कठोर सजा मिले।