कोटा शहर के इलाके में आरके पुरम के रहने वाले
एक व्यक्ति के घर के अंदर एक महीने से ज्यादा से
रह रहा था कोबरा सांप, कई बार सांप को पकड़ने
की कोशिश की मगर सांप दिखाई ना देने पर, सांप
को पकड़ने में असफल हो जाते थे, डर के साए में
एक महीने से ज्यादा रहते हुए हो गया था परिवार को
मगर, गोविंद शर्मा स्नेक कैचर को परिवार के सदस्य
के द्वारा फोन के माध्यम से बुलाया गया और कोबरा
सांप का रेस्क्यू कर पकड़ लिया, गोविंद शर्मा ने
बताया 1 महीने से ज्यादा लैट्रिन की सीट के अंदर
चुप कर बैठा हुआ था, मगर कई बार कोशिश करने
के बाद भी कोबरा सांप बार नहीं आने की वजह से
सफलता सांप पकड़ने में नहीं मिल पा रही थी, कल
रात्रि को मैंने सांप को पड़कर फॉरेस्ट अधिकारी
भवानी सिंह जादौन को सूचना देकर, कोबरा सांप
को जंगल में छोड़ दिया सांप लगभग 5 इंच लंबा था,
भी बताया कि
मकान के अंदर किराएदार भी रहता था किराएदार
कोबरा सांप के डर की वजह से मकान छोड़कर भाग
गया