सरूपगंज में पैदल जातरूओ के लिए 18वां राम रसोडे का शुभारंभ हुआ 

Sponsored

पटौदी इंटरप्राइजेज एवं अलगोजा रिसोर्ट - बूंदी

पटौदी इंटरप्राइजेज एवं अलगोजा रिसोर्ट कीऔर से बूंदी वासियों को दीपावली की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं

सरूपगंज, सिरोही

माधुराम प्रजापति की रिपोर्ट

जातरुओ की सेवा करना पुण्य का कार्य–जयकेश अग्रवाल

 सरूपगंज कस्बे में बाबा रामदेव सेवा समिति की ओर से बाई पास रोड अठारहवें राम रसोडे का शुभारंभ बुधवार को श्री श्री 1008 रेवानाथ जी महाराज के सानिध्य और व्यापार मंडल के महामंत्री जयकेश अग्रवाल के मुख्य आतिथ्य, मीठालाल मेघवाल ओमप्रकाश अग्रवाल की अध्यक्षता में उद्घाटन समारोह का आयोजित किया गया।

सेवा समिति के सतोंक राम बोहरा ने बताया की बाबा रामदेवरा जाने वाले जातरूओ के सुविधाओ के लिए अठारहवें राम रसोडे का शुभांरभ किया गया। रसोडे में यात्रियों के लिए निशुल्क चाय, नाश्ता, भोजन, रात्रि विश्राम व मेडिकल सुविधा मुहैया कराई जा रही हे। कार्यक्रम के शुभारंभ के अवसर पर व्यापार मंडल अध्यक्ष मनोज अग्रवाल, भावरी सरपंच प्रतिनिधि भरत चौधरी, पंचायत समिति सदस्य पवन अग्रवाल, जिला परिषद सदस्य रिना भुवनेश राजपुरोहित, काला महादेव सरपंच दुर्गादेवी कन्हैयालाल अग्रवाल, मुस्लिम समाज सदर मुश्ताक अहमद नागौरी, पूर्व पंचायत समिति सदस्य जयेश भाई पटेल, रणजीत सिंह, ललित बंसल, युथ काग्रेस विधानसभा पूर्व अध्यक्ष निकेश रावल, अशोक भाई सुथार, जितेन्द्र मदनलाल बंसल, महावीर प्रसाद अग्रवाल, ग्राम विकास अधिकारी जितेंद्र सिंह लौटाना, प्रकाश घांची, नरेश रावल, नरेंद्र रावल, ओमप्रकाश अग्रवाल, पूर्व पीसीसी सचिव इंदरसिंह देवड़ा, दिनेश रावल, के विशिष्ट आतिथ्य में राम रसोड़े का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर जयकेश अग्रवाल, पवन अग्रवाल, भुवनेश अग्रवाल, ललित बंसल, मुश्ताक नागौरी, कन्हैयालाल अग्रवाल ने संबोधित करते हुए कहा कि जातरूओ की सेवा करना पुण्य का कार्य है भामाशाह केवल मदद कर सक सकता हे लेकिन सेवा समिति द्वारा पिछले 18 वर्षों से जो पुनीत कार्य कर रहे उसके लिए हम इन्हें बधाई देते हे। इस दौरान सेवा समिति के मोहनलाल परमार, नीमाराम रावल, शिवलाल रेगर, चुन्नीलाल खोटीन, वकताराम मेघवाल, गणेश राम, शंकरलाल मेघवाल, लालाराम मेघवाल, दिपाराम, संतोष कुमार, मदन भाई कलबी, गोरधन मोहरेशा, गिरधर मोहरेशा, केसाराम पुरोहित सहित काफी संख्या में ग्रामीण व विभिन्न दलो के पदाधिकारी उपस्थित रहेगे।