बून्दी। प्रदेश मे सता का दम्भ भरते हुये अति उत्साह मे स्वायत शासन विभाग से लांच करवाई गई कजली तीज मेला समिति 15 दिवसीय मेले के आयोजन से पूर्व ही फेल हो गई है इससे मेले के सफल आयोजन पर सकंट के बादल मंडराने लगे है। 
स्वायत शासन विभाग से लांचिंग के बाद मेला समिति का सारा फोकस दुकान आवंटन पर ही रहा और मेला समिति ने मेले के प्रचार प्रसार पर ध्यान देना उचित नही समझा और बजट का रोना रो रही है। इतना ही नही मेला समिति ने शहर सहित आस पास के ग्रामीण क्षेत्रो मे प्रचार सामग्री, विज्ञापन, पम्पलेट पोस्टर के जरिये मेले के प्रचार प्रसार मे भी रूचि नही दिखाई इससे आमजन मे चर्चा है कि आखिर मेला क्या प्रशासन ने हाईजेक कर लिया क्या। वही मेला समिति द्वारा छपवाये गये निमंत्रण पत्रो को भी मीडियाकर्मीयो को देना उचित नही समझा इससे मीडिया कर्मी भी आमजन तक मेले की जानकारी नही पहुंचा पा रहे है। बुधवार रात को मेला समिति सदस्य नगर परिषद के पीआरओ की तरह मेले का निमंत्रण पत्र सोशल मीडिया पर डालकर अव्यवस्थाओ को छुपाते नजर आये। अब मेले की भव्यता का पता शाम को शहर मे निकलने वाली शोभायात्रा से चलेगा।