प्रतापगढ। प्रतापगढ से नीमच मार्ग पर एक भी रोडवेज बस का संचालन नही होने से निजी बस संचालक अपनी मन मानी कर रहे है।
जिसके चलते यात्रियों से अधिक किराया भी वसूला जा रहा है। रोडवेज बस के संचालन नहीं होने से स्थानीय लोगों को परेशानी उठानी पड़ रही है।
प्रतापगढ नीमच मार्ग अंतराज्यीय मार्ग होने के साथ साथ सीधे दो जिला मुख्यालय से जुड़ा है। यहां आवागमन हेतु रोडवेज बस की लंबे समय से मांग हो रही है लेकिन प्रशासन इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहा है।
इससे ग्रामीणों को निजी बस संचालकों या प्राइवेट वाहनों से जिला मुख्यालय समेत अन्य स्थानों पर आवागमन करना पड़ता है।
प्रवीण सिंह चुण्डावत ने बताया कि दरअसल दो जिला मुख्यालय व राजस्थान और मध्यप्रदेश को जोड़ने वाले नीमच-प्रतापगढ अंतराज्यीय मार्ग पर अभी तक रोडवेज बसों का संचालन नहीं किया गया। लोगों को लंबी दूरी तय कर निजी वाहनों का सहारा लेना पड़ता है। प्रतापगढ से राजस्थान की बॉडर से लगे सभी ग्राम वासियो को काफी समय से इस रूट पर रोडवेज बस चलने का इंतजार है। रोजवेज बस चलने से ग्रामीणों को निजी बसों की हो रही मनमानी का सामना नही करना पड़ेगा।
*इन रूटों पर हो सकता है बसों का संचालन*
प्रतापगढ से नीमच, प्रतापगढ से रावतभाटा होते हुवे कोटा, प्रतापगढ से नीमच होते हुए चित्तोड़गढ़,नीमच से प्रतापगढ होते हुए जावरा व नीमच से प्रतापगढ होते हुए रतलाम आदि मार्गो पर बसों का संचालन हो सकता है। जिससे रोडवेज व राजस्व विभाग को भी काफी फायदा पहुँचेगा।