करवाड़ में जैन मंदिर में हुआ भक्तामर मंडल विधान कार्यक्रम

इटावा

 सकल दिगंबर जैन समाज करवाड के तत्वावधान में संभवनाथ दिगंबर जैन मंदिर पर संगीतमय भजनों की धुनों के साथ भक्तामर मंडल विधान का आयोजन किया गया । इस अवसर पर सुबह संभवनाथ भगवान की प्रतिमा का अभिषेक कर शांतिधारा की। इसके बाद देव शास्त्र गुरु, भगवान संभवनाथ की पूजा अर्चना की। इसके बाद संगीतमय भजनों की धुनों के साथ भक्तामर मंडल विधान कार्यक्रम का आयोजन किया। कार्यक्रम में पंडित उदय चंद्र शास्त्री द्वारा मंत्रोचार के साथ भक्तामर मंडल विधान पूजा कराई गई। कार्यक्रम के दौरान संगीतमय भजनों की धुनों पर नृत्य किया। कार्यक्रम में अध्यक्ष बाबूलाल मित्तल, संरक्षक मोहनलाल गोयल, रामावतार मित्तल जगदीश मंगल हेमन्त मित्तल, इटावा जैन समाज के अध्यक्ष पारस जैन, खातोली पूर्व सरपंच बाहुबली प्रसाद जैन, कुबेरचंद जैन, देवेंद्र जैन, नवनीत जैन , सिदार्थ जैन सहित इटावा, खातोली, अयाना, नोनेरा, डडवाड़ा सहित क्षेत्र के समाज के लोग मौजूद रहे।