सकल दिगम्बर जैन समाज के तत्वावधान में जैन आर्यिका विशेष मति माताजी के सानिध्य में नसिंया जैन मंदिर में भगवान श्रेयांस के निर्वाण महोत्सव पर संगीतमय रक्षाबंधन मण्डल विधान आयोजित किया गया जिसमें विधानाचार्य पण्डित सुरेशकुमार शास्त्री द्वारा मंत्रोच्चार के साथ रक्षाबंधन मण्डल विधान की रचना की। जैन समाज के मंत्री महावीरप्रसाद पराणा ने बताया कि विधान से पूर्व श्रद्धालुओं ने भगवान शांतिनाथ एवं श्रेयांसनाथ भगवान के अभिषेक एवं शांतिधारा की एवं निर्वाण महोत्सव को लेकर भगवान श्रेयांसनाथ का निर्वाण लाडू चढ़ाया। जैन समाज के प्रवक्ता विमल जौंला एवं राकेश संघी ने बताया कि आर्यिका विशेष मति माताजी के सानिध्य में विधान में श्रद्धालुओं द्वारा मण्डप पर पांच मंगल कलशों की स्थापना की। इस दौरान विधान मे विनय पाठ, नवदेवता पूजा, शांतिनाथ जिन पूजा एवं श्रेयांसनाथ भगवान की पूजा अर्चना के साथ रक्षाबंधन मण्डल विधान की विशेष पूजा अर्चना संगीत से की गई। विधान के तहत इन्द्र इन्द्राणियो ने मण्डप पर श्रीफल अघ्र्य समर्पित किये।