बूंदी। 15 दिवसीय कजली तीज मेले की शुरूआत गुरूवार से कथित भव्य शोभायात्रा के साथ होने जा रही है जिसकी जिम्मेदारी भाजपा पार्षदो के बहुमत वाली मेला समिति पर है पर मेला समिति ने न तो पत्रकार वार्ता आयोजित कर जनता को मेले के कार्यक्रमो की जानकारी देना और न ही मेले का प्रचार प्रसार करना उचित समझा बस सारी फौज दुकानो की निगरानी और अपने आप को व्यस्त बतामे मे लगी हुई है। मंशा पूर्ण गणेश जी को निमंत्रण भी बुधवार शाम को आनन फानन मे दिया गया।
मेला समिति ने कजली तीज मेले की तैयारियो के तहत सोमवार को रक्षाबंधन पर्व की व्यस्ताओ के बीच माननीय लोकसभाध्यक्ष से मुलाकात कर उन्हे कजली तीज मेले का आमंत्रण दिया। इसी के साथ मेला समिति ने शुभ कार्य मे पहला निमंत्रण गणेश जी को देेने की परंपराओ को भी तोड दिया और सबसे पहले माननीय लोकसभाध्यक्ष को कजली तीज मेले की शोभायात्रा मे आने का निमंत्रण दिया। इतना ही नही कजली तीज मेला समिति को बूंदी की जनता, बूंदी विधायक व पत्रकारो को भी निमंत्रण देना रास नही आया है। खुद पत्रकारो तक को पता नही है कब कौनसा कार्यक्रम होगा। ऐसा पहली बार हुआ है। गुरूवार से कजली तीज मेले का शोभायात्रा से आगाज होना है पर न तो कजली तीज मेले के कार्यक्रमो को आम जनता के सामने रखा गया है और न ही मेले का व्यापक प्रचार प्रसार किया गया है। उल्लेखनीय है पूर्व मेे भी कांग्रेस बोर्ड द्वारा कजली तीज मेले की शुरूआत गणेश निमंत्रण से की जाती थी और बेहतरीन ढंग से सभी को साथ लेकर मेला आयोजित करवाया जाता था।