लूणकरणसर कस्बे में भारत बंद रहा बेअसर। अलग-अलग गुटों में सोपा ज्ञापन। कुछ वर्गों ने किया विरोध।
लूणकरणसर रिपोर्टर लोकेश बोहरा।
सुप्रीम कोर्ट के निर्णय के विरोध में आज भारत बंद बुलाया गया था लूणकरणसर में बंद शांतिपूर्ण रहा। लेकिन उपखंड अधिकारी राजेंद्र कुमार को ज्ञापन अलग-अलग गुटों में दिया गया बंद का समर्थन करने वालों में।आज संपूर्ण भारत बंद के आह्वान पर लूणकरणसर में उपखंड अधिकारी को एससी एसटी सर्व समाज द्वारा ज्ञापन सौंपा गया जिसमें बताया गया कि बाबा साहेब द्वारा बनाए गए भारतीय संविधान में किसी भी प्रकार की कोई छेड़छाड़ एससी एसटी सर्व समाज कभी भी स्वीकार नहीं करेगा और अगर किसी प्रकार का कोई बदलाव लाया गया तो आंदोलन और सक्रिय किया जाएगा प्रतिनिधि मंडल में सहजरासर सरपंच प्रतिनिधि राजू चौहान रोझा के पूर्व सरपंच जगदीश गर्वा रामेश्वर चालिया देवेंद्र बीरट गोरधन भद्रवाल हरिराम मेघवाल कैलाश भरनावा ओम मेघवाल राजपाल सोलंकी साहब राम देवी लाल मदन जनागल उदा राम पडिहार मोहन देवा सीताराम चोपड़ा सहित काफी संख्या में लोग थे।
दूसरा बंद का विरोध करने वाले लूणकरणसर नायक समाज और बाल्मीकि, सांसी समाज ने बंद का विरोध किया।