बून्दी। नैनवा क्षेत्र में विकास कार्यो व जरखोदा क्षेत्र मे जीएसएस के निर्माण की मांग को लेकर नैनवां भाजपा के प्रतिनिधीमंडल ले लोकसभाध्यक्ष ओमबिडला से मुलाकात की। 
प्रतिनिधीमंडल ने लोकसभाध्यक्ष को रक्षाबंधन की शुभकामना देते हुये नैनवा क्षेत्र के विकास को लेकर विस्तृत चर्चा की। चर्चा के दौरान प्रतिनिधीमंडल ने क्षेत्र की  टूटी हुई सड़कों को जल्दी ठीक करवाने, ग्राम जरखोदा में 132 केवी जीएसएस निर्माण, जजावर में 220 केवी जीएसएस निर्माण एवं रजलावता बामनगांव जरखोदा करवर तक एमडीआर रोड घोषित कर सीआरएफ योजना के अंदर स्वीकृत करने लोकसभाध्यक्ष से निवेदन किया। इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के पूर्व जिलाध्यक्ष हेमराज नागर, पूर्व जिला महामंत्री एवं जिला परिषद सदस्य शक्ति सिंह आशावत, नैनवा ग्रामीण मंडल अध्यक्ष सुरेंद्र नागर, करवर मंडल अध्यक्ष दिनेश नागर, पूर्व मंडल अध्यक्ष कन्हैयालाल नागर, मुकेश जैन पूर्व सरपंच समिधी, लेखराज नागर, जीएसएस अध्यक्ष बामनगांव महावीर नागर,  पूर्व सरपंच नरेंद्र नागर, आईटी संयोजक जितेंद्र शर्मा, मीणा समाज के पूर्व जिलाध्यक्ष रामेश्वर मीणा, माहेश्वरी समाज के जिला उपाध्यक्ष प्रमोद माहेश्वरी जनप्रतिनिधि मोजूद रहे।