धौलपुर ब्रेकिंग :-
पार्वती बांध पर घूमने वालो का मेला,
बांध के गेटों तक पहुच रहे लोग,
सेल्फी और करतब दिखाने के चक्कर मे जा सकती है जान,
बांध की बिना रेलिंग की लंबी सीढ़ियों से बाइक उतार दिखा रहे स्टंट,
सिंचाई विभाग का कोई भी अधिकारी बांध पर नही मौजूद,
धमाचौकड़ी कर रहे युवाओं के साथ हो सकता हादसा,
पुलिस और प्रशासन भी नही दे रहा ध्यान,
पूरा भरा हुआ है जिले के आंगई स्थित पार्वती बांध।
सरमथुरा से वहीद खां संवाददाता की विशेष रिपोर्ट