यातायात शाखा कार्यालय से किया स्पेक्टिकल कोबरा का रेस्क्यू

बारिश में मौसम में मानव आवास में निकल रहें है जहरीले वन्यजीव 

बून्दी बदलते मौसम और बारिश के चलते जमीन के अंदर रह रहे विभिन्न तरह के जीव-जंतु उपयुक्त आवास की तलाश में जमीन से निकल कर निरंतर विचरण कर रहे हैं। इस दौरान विगत दिनों में मानव आवास के बीच निकले जहरीले सांपों का सफलता पूर्वक रेस्क्यू कर स्वतंत्र विचरण हेतु जंगलों में छोड़ा जा रहा है। बुधवार को भी देवपुरा क्षेत्र स्थित यातायात शाखा कार्यालय से एक कोबरा सांप का रेस्क्यू किया गया।

बुधवार को सदर थाने के पीछे स्थित यातायात शाखा कार्यालय के बाथरूम की खिड़की में सांप निकल आने पर कार्यालय में हड़कंप मच गया। यातायात प्रभारी बहादुर सिंह गौड़ ने सांप निकलने की सूचना से रेस्क्यू एक्सपर्ट युधिष्ठिर मीना को अवगत करवाया।

यातायात शाखा कार्यालय में सांप निकलने की सूचना पर रामगढ़ विषधारी टाइगर रिजर्व बूंदी के उपवन संरक्षक संजीव शर्मा के निर्देश पर रेस्क्यूरर युधिष्ठिर मीणा ने मौके पर पहुंच कर 4-5 फीट लंबे कोबरा सांप का रेस्क्यू किया और उसे सुरक्षित आरवीटीआर के जंगल में छोड़ा।

युधिष्ठिर मीणा ने बताया कि कोबरा देश के सबसे जहरीले सांपों में से एक है। जिसकी बाइट नर्वस सिस्टम पर अट्रैक करती है। जिससे जी मचलना, नींद आना और लकवा आ सकता है। ऐसी स्थिति में मरीज को तुरंत अस्पताल में ले जाना चाहिए।