कोटा में सर्वोच्च न्यायालय की व्यवस्था के विरोध नयापुरा स्टेडियम से आरक्षण बचाओ संघर्ष समिति के तत्वावधान में निकली रैली,कलेक्टर को दिया ज्ञापन
कोटा
सर्वोच्च न्यायालय द्वारा ST व SC के आरक्षण को लेकर दी गयी व्यवस्था के विरोध में भारत बंद के चलते कोटा शहर पूरी तरह बन्द रहा।वही संघर्ष समिति के तत्वावधान में एक रैली नयापुरा स्टेडियम से निकली जो कि कलेक्ट्रेट पहुँची जहॉ पर जिला कलेक्टर को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सोपा गया। आरक्षण बचाओ समिति के पदाधिकारी पवन मीणा उप महापौर के नेतृत्व में विशाल रैली निकाली जिसमे लोगो ने नीले झंडे हाथों में लेकर नारेबाजी करते चल रहे है।विशाल रैली को देखते हुए यहाँ पर बड़ी संख्या में पुलिस के जवान तैनात किए गए थे। उप महापौर पवन मीणा ने बताया कि कोटा में बंद शान्तिपूर्ण रहा व्यापारियों ने हमको पूरा समर्थन मिला है। उन्होंने बताया की आरक्षण बचाओ संघर्ष समिति ने राष्ट्रपति के नाम जिला कलेक्टर को ज्ञापन दिया गया जिसमें आरक्षण के साथ छेड़छाड़ पर विरोध जताते हुए उनसे इस मामले में दखल देने की मांग की गई।