अनुसूचित जाति जनजाति संयुक्त संघर्ष समिति ने दिया जापान 

नैनवा।अनुसूचित जाति जनजाति संयुक्त संघर्ष समिति के तत्वावधान में एसटी,एससी वर्ग के लोगों ने माननीय उच्चतम न्यायालय द्वारा सिविल अपील संख्या 2317/2011 पंजाब राज्य बनाम दविंद्र सिंह मामले में पारित निर्णय को लागू नहीं करने तथा संविधान में उल्लेखित एसटी,एससी वर्ग के आरक्षण संदर्भ में किसी प्रकार की छेड़छाड़ ना करने की मांग सहित दस सूत्री मांगों को लेकर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के नाम नैनवा उपखंड अधिकारी कार्यालय पर तहसीलदार राम राय मीणा को ज्ञापन दिया। ज्ञापन से पूर्व संघर्ष समिति के नेतृत्व में एसटी,एससी वर्ग से संबंधित लोग बंटवाडिया की टेक पर एकत्रित हुए जहां से रैली के रूप में चुंगी नाका, मुख्य बाजार,उनियारा बस स्टैंड होते हुए उपखंड अधिकारी कार्यालय पहुंचे। जहां पर समाज के प्रमुख नेताओं और गणमान्य व्यक्तियों ने रैली को संबोधित किया। तथा इसके पश्चात 10 सूत्री ज्ञापन तहसीलदार राम राय मीणा को सौंपा। रैली का आयोजन शांतिपूर्ण रहा। रैली के दौरान कस्बे में शांतिपूर्ण पूर्ण कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए मय पुलिस जाप्ता पुलिस उपाधीक्षक शंकर लाल मीणा ,थाना अधिकारी महेंद्र कुमार यादव तहसीलदार राम राय मीणा रैली के दौरान उपस्थित रहे।