बून्दी

फ़रीद खान

भारत बंद के समर्थन में बून्दी रहा सम्पूर्ण बन्द

भारत बंद के समर्थन बूंदी रहा पूर्णरूप से बंदशहर के व्यापारी ने बंद रखें अपने अपने प्रतिष्ठानबाजारों में पसरा सन्नाटा।एसटी एससी संघर्ष समिति के समर्थक बाजार में घूम घूम कर करा रहे शांतिपूर्वक बंद रैली निकाल राष्ट्रपति को प्रधानमंत्री के नाम जिला कलेक्टर को सौंपेंगे ज्ञापन।पुलिस प्रशासन दिखा अलर्ट जगह-जगह पुलिस के जवान रहे तैनात।पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारी बाजारों में घूम कर ले रहे स्थिति का जायजा।