धौलपुर
फ़रीद खान
अशांति फैलाने की कोशिश को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा - जिला कलेक्टर श्रीनिधि बीटी
भारत बंद के संबंध में कानून एवं शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए शांति समिति की बैठक आयोजित
धौलपुर। उच्चतम न्यायालय द्वारा अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के आरक्षण के संबंध में दिये गये निर्णय के विरूद्ध 21 अगस्त 2024 को इन वर्गों के द्वारा सोशल मीडिया एवं प्रिंट मीडिया के माध्यम से भारत बंद के संबंध में व्यापक प्रचार-प्रसार किया जा रहा है। उक्त आह्वान को दृष्टिगत रखते हुए धौलपुर जिले में कानून एवं शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए मंगलवार को जिला कलक्टर श्रीनिधि बी टी की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार धौलपुर में जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक आयोजित की गई।
बैठक में जिला कलक्टर बीटी ने शांति समिति के सदस्यों को बताया कि जिला प्रशासन कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पूर्ण तैयार एवं मुस्तैद है। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन किसी भी प्रकार की अशांति फैलाने की कोशिश को बर्दाश्त नहीं करेगा। उन्होंने कहा कि सभी वर्गों के लोग यह सुनिश्चित करें कि विरोध के दौरान किसी भी प्रकार के हिंसात्मक उपायों का प्रयोग न होने पाए।बैठक में पुलिस अधीक्षक सुमित मेहरड़ा ने कहा कि आंदोलन की आड़ में तोड़फोड़ और हिंसा जैसी घटनाओं को स्वीकार नहीं किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि कोई बात रखनी है तो वह शांतिपूर्ण तरीके से रखी जा सकती है। उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया पर अफवाहों से सावधान रहें। आपसी सौहार्द प्रेम भाईचारा बना रहे, इस बात का विशेष ध्यान रखें। बैठक के दौरान शांति समिति के सदस्यों ने अपने सुझाव दिए। बैठक में उपखंडाधिकारी डॉ साधना शर्मा, तहसीलदार धर्म सिंह, जिले की शांति समिति के सदस्य, सर्व समाज के प्रबुद्धजन मौजूद रहे।