बूंदी
फ़रीद खान
48 घण्टे बाद भीमलत झरने से फिसले युवक का शव बरामद, कुंड की गहराई में चट्टानों में फंसा हुआ था शव, गोताखोरों ने निकाला
बूंदी जिले के पिकनिक स्थल भीमलत महादेव के झरने में दो दिन पहले सेल्फी लेते समय पैर फिसलने से 150 फिट की ऊँचाई से नीचे गिरे युवक के शव को सोमवार सुबह एसडीआरएफ और पुलिस के करीब 48 घण्टे चले रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद कुंड से बाहर निकाल लिया।
सदर थाना अधिकारी भगवान सहाय ने बताया कि सदर थाना क्षेत्र के मंगाल पंचायत के लाखा की झोपड़ियां निवासी दीपू मीणा शनिवार सुबह दोस्तों के साथ पिकनिक मनाने गया था जहां झरने के ऊपर से सेल्फी लेते समय अचानक पैर फिसलने से 150 फिट नीचें कुंड में गिर गया था। युवक की तलाश के लिए 2 दिन से एसडीआरएफ और पुलिस ने सयुक्त ऑपरेशन चला रखा था जिसके बाद सोमवार सुबह युवक के शव को कुण्ड से बरामद कर लिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है। जहां परिजनों की मौजूदगी में शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया।