धौलपुर 

फ़रीद खान

धौलपुर पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी। फायनैन्स कर्मी के साथ हुई लूट का, 7 दिन मे किया पर्दाफास । दिहौली थाना क्षेत्र मे सहजपुर व रतनपुर के बीच हुई थी लूट की बारदात ।

लूटी राशि, 59 हजार 700रुपये को किया बरामद। थानाधिकारी परमजीत सिंह के नेतृत्व मे, पुलिस टीम का एक्शन ।

धौलपुर।जिला पुलिस अधीक्षक सुमित मेहरडा, मनोज शर्मा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक धौलपुर के, निर्देशन में एवं राजेश शर्मा वृताधिकारी मनियां के सुपरवीजन में, पुलिस मुख्यालय द्वारा लूट के वांछित अपराधियों की धर पकड हेतु, चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत, थानाधिकारी परमजीत सिंह दिहौली के नेतृत्व में, मय टीम द्वारा फायनैन्स कर्मी के साथ हुई लूट मै, फारार मुल्जिम रिन्कू, रज्जन, शिवशंकर को गिरफ्तार किया। व लूट की राशि 59हजार 700 रुपये को बरामद किया। घटना दिनांक 10/8/2025 को, सौरभ कुमार स्वतंत्र माइक्रोफिन प्रा० लि० कम्पनी फील्ड ऑफीसर, लालपुर, रहसेना मे मीटिंग कर, मीटिंग के कलेक्शन को लेकर अपनी बाईक से, बगचौली लोधा जा रहा था! तभी तीन लोगों ने सहजपुर रतनपुर के बीच मे रोड पर एक मोटर साईकिल से आकर, रास्ता रोक लिया, और मीटिंग कलैक्शन की राशि को लूट कर ले गये! जिस पर थानाधिकारी परमजीत सिंह ने, टीम घटित कर मानसिंह हेडकानिस्टेबिल मय जाप्ता द्वारा मुखविर की सूचना पर, फरार चल रहे मुल्जिम, रिन्कू पुत्र रामबाबू जाति कुशवाह उम्र 19 साल निवासी भूरा सुन्दरा का पुरा थाना मनियां जिला धौलपुर, रज्जन पुत्र श्री रामबाबू जाति कुशवाह उम्र 31 साल निवासी बीधा का पुरा सरानीखेडा थाना सदर धौलपुर, शिवशंकर पुत्र बबलू जाति कुशवाह उम्र 24 साल निवासी बीधा का पुरा सरानीखेडा, को गिरफ्तार कर मुल्जिम रिन्कू, रज्जन, शिवशंकर की निशादेही से रिन्कू के घर से 59 हजार 700 रुपये, व लूट में उपयोग में लायी मोटर साईकिल हीरो डिलक्स को बरामद किया! रिन्कू, रज्जन, शिवशंकर ने योजना बनाकर बरादत को अन्जाम दिया था। आगे और पूछताछ जारी है।