कोटा. भारत बंद कार्यक्रम के दौरान उपखण्ड में उक्त अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति सभी के बेनर तले विशेष बैठक कर कनवास कस्बें को बन्द करने के लिए उपखण्ड अधिकारी को ज्ञापन सौंपा गया।ST/SC आरक्षण सघर्ष समिति की बैठक महात्मा गांधी खेल मैदान कनवास मे भैरूलाल मीणा की अध्यक्षता मे सम्पन्न हुई। प्रवक्ता धनराज अम्बेडकर ने बताया कि उच्चतम न्यायालय द्वारा ST/SC आरक्षण में उपवर्गीकरण तथा क्रीमीलीयर से सम्बन्धित दिये गये निर्णय के विरोध में 21 अगस्त 2024 बुधवार को राष्ट्रीय संगठनों द्वारा भारत बन्द का आवहान किया गया है। इसी क्रम में कनवास कस्बा बन्द का निर्णय भी लिया गया हैं। शान्तिपूर्ण बन्द के दौरान आरक्षित वर्गों में क्रिमीलीयर उपवर्गीकरण का विरोध,आरक्षण को नवीन अनूसूची में शामिल करने जैसी कई मांगों को लेकर शांति पूर्ण धरना प्रदर्शन कर राष्ट्रपति के नाम एसडीएम को ज्ञापन सौंपा जाएगा। इस दौरान कस्बे में सुबह 10 बजे शान्तिपूर्वक रैली बड़े फिल्ड महात्मा गांधी खेल मैदान से बस स्टेण्ड कनवास, चमन चौराहा, सुभाष चौराहा, मुख्य बाजार से होते हुये पुराना थाना, धूलेट चौराहा होते हुये उपखण्ड कार्यालय कनवास दौपहर 12:30 बजे कनवास उपखण्ड अधिकारी अंजना सहरावत को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन दिया जायेगा। रैली का संचालन प्रभूलाल बैरवा,लक्ष्मीनाथ मीणा, अशोक कुमार मेघवाल, दशरथ बैरवा एडवोकेट, लालचन्द बौध, धनराज अम्बेडकर, दुर्गाशंकर सामरिया, सत्यनारायण मीणा, गुलाबचन्द अध्यापक जालिमपुरा के मार्गदर्शन में शान्तिपूर्वक पैदल मार्च रैली का आयोजन किया जावेगा।
थाना परिसर में बैठक का आयोजन- कनवास थाना परिसर में भारत बंद को लेकर शांति समिति की बैठक सांगोद वृताधिकारी नरेंद्र नागर की अध्यक्षता में आयोजित हुई। वहीं कनवास उपखंड अधिकारी अंजना सहरावत व थानाधिकारी श्यामाराम विश्नोई भी मोजूद रहे। एसडीएम सहरावत ने बताया की भारत बंद के आवाह्न को लेकर कनवास कस्बा भी बंद रहेगा इसके तहत बाजार को शांतिपूर्ण बंद करवाकर धरना प्रदर्शन, रैली व ज्ञापन शांति पूर्ण दिया जाए। जिसके लिए सीएलजी सदस्यों की बैठक ली गई।