राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय जोधपुरिया में शिक्षक समय पर नहीं पहुंचने से ग्रामीण आक्रोशित है। मंगलवार को ग्रामीणों ने स्कूल पर तालाबंदी कर अध्यापकों को जमकर खरी-खोटी सुनाई। ग्रामीणों ने बताया कि कभी भी समय पर अध्यापक स्कूल नहीं पहुंचते हैं। जिनसे बच्चों की पढ़ाई बाधित हो रही है। स्कूल खुलने के समय से तीन से चार घंटे तक अध्यापक स्कूल पहुंचते है। मंगलवार को विद्यालय मे शिक्षक सत्यनारायण, कमलेश, हरीश व ओमप्रकाश सहित एक अध्यापिका भी स्कूल के निर्धारित समय से देरी से पहुंची थी जिसका ग्रामीणों ने विडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाल दिया जो जमकर वायरल हो रहा है। ग्रामीण हंसराज नेकाड़ी, हनुमान व केदार सहित अन्य लोंगो ने बताया कि अध्यापको की लापरवाही से स्कूल का रिजल्ट लगातार घटता जा रहा है। परिजन बच्चो के भविष्य को लेकर चिंतित है। क्यो कि कुछ अध्यापक तो कभी भी समय से नही आते है। कुछ कहने पर गांव वालों को ही दोष देते है।