निवाई-शिक्षकों की 25 सूत्री मांगों को लेकर जयपुर में 12 सितम्बर को विशाल जागृति रेली का आयोजन किया जाएगा। रैली को सफल बनाने के लिए राजस्थान शिक्षक संग सियाराम के पदाधिकारी शिक्षक जागृति रेली के माध्यम से शिक्षकों से संपर्क करके अधिक से अधिक संख्या में जयपुर में आयोजित शिक्षक रैली में भाग लेने का आह्वान किया। रैली का जिला मंत्री कन्हैयालाल मीणा व जिला अध्यक्ष धनसिंह राजावत के सानिध्य में स्वागत किया गया। इस दौरान संगठन के संरक्षक सियाराम शर्मा, राजेंद्र शर्मा, प्रदेश मंत्री रमेश दादीच, हनुमान बैरवा, नारायण बैरवा, रमेशचन्द मीणा, शिवरतन माली, रामनरेश मीना, महेंद्रप्रसाद मीना का माला पहनाकर स्वागत किया। जिला मंत्री कन्हैयालाल मीणा व जिला अध्यक्ष धनसिंह राजावत सहित कई पदाधिकारी मौजूद थे। कार्यक्रम का मंच संचालन कन्हैयालाल मीणा ने किया।